Friday, June 2, 2017

दो जून की रोटी

दो जून की रोटी की बधाई आप सभी को।

अब आगे आने वाले समय में दो जून को विश्व रोटी दिवश मनाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। फेसबुक द्वारा यह पहल तो शुरू हो ही गयी गई। जल्द ही विश्व पटल पर भी रख दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो भारतीय रोटी की ख्याति भी बढ़ेगी। और भारत की रोटी जो हम बर्बाद कर देते हैं उसे फिर बर्बाद न होने देंगे ।

"दो जून की रोटी" यह कहावत हमारे बुजुर्गों ने बहुत ही सोच समझकर बनाया होगा। इसका सही अर्थ है - दो वक्त का खाना । पर कहावत बनाने वाले ने दो जून का ही जिक्र क्यों किया होगा। क्या उन्होंने भविष्य में झाँका होगा कि आने वाले समय में जब फेसबुक आएगा तो तब यह दो वक्त के बदले दो जून की रोटी फेसबुक स्टेट्स बनाएंगे। गीत लिखे जाएंगे, कवितायें, व्यंग भी दो जून की रोटी कहावत को दो जून को मनाया जायेगा।

No comments:

गेवाड़ घाटी