Monday, July 16, 2012

नजरें ढूढती हैं उन्हें,


नजरें ढूढती हैं उन्हें,
हर वक्त तलाशती उन्हें।
कभी दिन के उजाले में ,
तो कभी सपनों में ।
कभी परि बनके आते ,
स्वप्नों को नई दिशा दे जाते ।
देखकर प्रात: सूरज की किरणों को ,
निकल पड़ता हूँ चार पैसे कमाने को। 
काम के उलझनों से थका हुआ ,
नीद के झोंके में खो जाता हूँ ।
इक धुधली तस्वीर दिखती मुझे ,
मानो कहीं दूर से निहारती मुझे ।
पास से  निहारने को जी चाहता है, 
पल में अदृश्य हो जाती है ।
खो जाने को जी चाहता है ,
स्वप्नों की रंगीन दुनियां में। 
हर पल खोजता हूँ मैं ,
रास्ते के गलियारों में ।
मन में बसी धुधली सी तस्वीर को ,
निर्मल नैनों से स्पष्ट रूप देखने को।
न जाने कब मुझे मेरा  चाद्वीं का चाँद देखेगा,
न जाने कब मुझे मेरे मन की "प्रीती" मिलेगी ।
खोजता हूँ पल पल उन्हें ,
नजरें हर पल ढूढती हैं उन्हें।।

No comments:

गेवाड़ घाटी