Sunday, May 3, 2020

रात ठीक आठ बजे

ठीक आठ बजे प्रधानमंत्री जी टीवी पर दिखाई पड़ते हैं झस्स जैसी हुई लगा आज फिर कोई झटका मिलने वाला है । उससे पहले जी न्यूज़ पर बार बार ब्रेकिंग न्यूज़ चल रही थी "प्रधानमंत्री जी कुछ बड़ा करने वाले हैं" रात नौ बजे देखें डीएनए। वहीँ NDTv पर ब्रेकिंग न्यूज़ चल रही थी। "प्रधानमंत्री जी फिर कोई नई मुशीबत ढहाने वाले हैं" आज तक बार बार चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे । ब्रेकिंग न्यूज़ प्रधानमंत्री जी कुछ बड़ा करने वाले हैं सूत्रों से खबर कि पाकिस्तान से कभी भी  युद्ध कर सकते । इण्डिया टीवी ब्रेकिंग न्यूज़ प्रधानमंत्री जनता को कोई नयी सौगात देंने वाले हैं 
तभी ठीक आठ बजते हैं और प्रधनमंत्री जी टीवी पर दिखाई देते हैं "भाइयों और बहनों आज रात्रि से एक नया नियम लागू होने जा रहा है। देश भ्रष्टाचार में लिप्त है चुनावों में अरबों रुपये की हेरा फेरी है सत्तर सालों से यही होता आ रहा है। फलाने राज्य में हज्जारों करोड़ों रूपये पकडे गए फलां राज्य में नोटों से भरे गाड़ियां पकड़ी गयी। इसलिए हमारी कैबिनेट ने बड़ी सूझ बूझ के साथ यह निर्णय लिया है कि अब से देश के सारे चुनाव फेसबुक सोशल मीडिया पर ही होंगे। राष्ट्रपति चुनाव से लेकर ग्राम प्रधान के चुनाव तक।
हमारी केबिनेट के दिग्गज पंडितों ने यह निर्णय लिया है कि चुनाव को अलग अलक पेज और ग्रुपों के माध्यम से किया जायेगा।
1- ग्राम प्रधान, बीडीसी मैंबर, और जिला पंचायती चुनाव- यह सभी चुनाव अलग अलग ग्रुपों के माध्यम से किये जायेंगे। जिसके फोटुक पर सबसे ज्यादा लाइक कमेंट्स होंगे वह विजयी घोषित कर दिया जायेगा। ऐसे ही जीते हुए कैंडिडेट से ब्लॉक प्रमुख और जिला अध्यक्ष चुने जायेंगे।
2- विधान सभा और लोक सभा के चुनाव- विधान सभा और लोक सभा के चुनाव फेसबुक पेज के माध्यम से किये जायेंगे। जितने कैंडिडेट होंगे उनके फोटुक फेसबुक पर पार्टी नाम सहित अपलोड किए जाएंगे। जिस फोटुक पर सबसे अधिक लाइक कमेंट्स और शेअर किया जायेगा उसे विजयी घोषित किया जायेगा। विजयी कैंडिडेटों का राज्यी और केंद्रीय ग्रुप तैयार किया जायेगा जो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कैंडिडेट को चुनेंगे।
3- राज्य सभा और राष्ट्रपति जी के चुनाव को भी इसी तरह उपयोग किया जायेगा। जिस से देश में हो रहे भ्रष्टाचार से हमें मुक्ति मिल सकेगी। मुझे आशा है पुरे देश वासी यह जानकर प्रसन्न होंगे कि आज से यह नियम पुरे देश में रात के बारह बजे घंटा बजते ही लागू कर दिया जायेगा। नमस्कार जय हिंद जय भारत।
जोर की झास्स्स हुई मैंने कहा रे आज फिर क्याप्प जस हो गया। टीवी का स्विच खोला सारे न्यूज़ खंगाल डाले तब मालूम हुवा मैंने कल रात बड़ा भयानक सपना देखा।

No comments:

गेवाड़ घाटी